कोरोना वायरस की अफवाह खत्म करने के लिए मंत्रियों ने मंच पर खाया चिकन, देखें तस्वीरें

कोरोना वायरस की अफवाह खत्म करने के लिए मंत्रियों ने मंच पर खाया चिकन, देखें तस्वीरें

corona virus chicken

चीन में कोरोना वायरस से हो रही मौतों के बीच इसे लेकर अफवाहें भी तेजी से फैल रही हैं। कोरोना वायरस ने चीन में ऐसा आतंक मचा रखा है कि इसे लेकर कई तरह की अफवाहें भी उड़ने लगी हैं। तेलंगाना में भी ऐसी अफवाह फैली है कि चिकन से कोरोना वायरस की चपेट में लोग आ रहे हैं। इसी अफवाह को खत्म करने के लिए तेलंगाना के कुछ मंत्रियों को मंच पर सबके सामने चिकेन खानी पड़ी। 

दरअसल, तेलंगाना के मंत्री केटी रामा राव, एटेला राजेंद्र, तलसानी श्रीनिवास यादव और अन्य ने कल हैदराबाद में मंच पर चिकन खाया, ताकि ये अफवाहे खत्म हो जाए कि कोरोना वायरस चिकन और अंडे के माध्यम से फैलता है।

ANI@ANI

Telangana ministers KT Rama Rao, Etela Rajender, Talasani Srinivas Yadav and others ate chicken on stage in Hyderabad yesterday in a bid to end rumours that #Coronavirus is transmitted through chicken and egg.

Twitter पर छबि देखें
Twitter पर छबि देखें
Twitter पर छबि देखें

समाचार एजेंसी एएनआई ने इसकी कुछ तस्वीरें भी जारी की हैं। मंच पर चिकेन खाकर इन लोगों ने इस अफवाह पर विराम लगाने की अपील की कि चिकन या फि अंडे से कोरोना वायरस फैलता है। बता दें कि कोरोना वायरस इतना घातक है कि चीन में इससे मरने वालों की संख्या 2,788 हो गई है। 

क्या है कोरोना वायरस-
कोरोना वायरस (सीओवी) का संबंध वायरस के ऐसे परिवार से है, जिसके संक्रमण से जुकाम से लेकर सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्या हो सकती है। डब्लूएचओ के अनुसार, बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ इसके लक्षण हैं। अब तक इस वायरस को फैलने से रोकने वाला कोई टीका नहीं बना है।

क्या हैं इसके लक्षण
कोरोना वायरस के लक्षण स्वाइन फ्लू जैसे हैं। इसके संक्रमण के फलस्वरूप नाक बहना, बुखार, जुकाम, सांस लेने में तकलीफ, सिर में तेज दर्द, निमोनिया, ब्रॉन्काइटिस और गले में खराश जैसी समस्याएं उत्पन्न होती हैं।

कहां से फैलना शुरू हुआ वायरस
यह वायरस सबसे पहले चीन के वुहान शहर से फैलना शुरू हुआ। इसके बाद इससे पीड़ित मरीज थाईलैंड, सिंगापुर, जापान में भी मिल रहे हैं। हाल ही में इंग्लैंड में भी एक परिवार के इस वायरस की चपेट में आने की जानकारी सामने आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *